थर्ड एसी ... थर्ड एसी वो बीच का रास्ता है जिसमे हम जैसो को ठंडी हवा भी मिल जाती है और थोड़े बहुत पैसे भी बच जाते हैं ... हर बार की तरह बाहर चार्ट में अपने नाम के ऊपर नीचे देखा , सब बुज़र्ग ही थे,
"भाग में ही लिखा है साला" !
ख़ैर, अप्पर बर्थ मिली थी पर कोने में 35 नंबर पर अंकल बैठे थे सो साइड बर्थ 40 पर पैर लंबे कर के बैठ गया ।
फिर देखा, सफ़ेद सलवार सूट में वो सूटकेस घसीटते हुए सबसे छुअन बचाते हुए दरवाज़े से चढ़ी, खुशी हुई पर इतनी भी नहीं , क्योंकी मैं बाहर चार्ट देख चुका था।
लगा की वो बगल से गुज़र ही जाएगी , पर रुक कर अपने कान के ऊपर लट डालते हुए पूछने लगी , आपकी सीट कौनसी है ? बहुत सुंदर थी ।
सवाल मुझसे किया था, पर बगल की सीट से वो अंकल उठ गए, मैं चुपचाप अपनी सीट पर जा कर बैठ गया ।
कुछ देर बाद फिर आवाज़ आई,
सुनिये !!
"वो age में 25 का 52 हो गया है, कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी ना ... ??
Pic from: https://www.ixigo.com/indian-railways-to-remove-reservation-charts-from-7-major-stations-story-1124299
No comments:
Post a Comment